Debina -Gurmeet से पहले इन 8 सेलेब्स ने भी पहली बार पैरेंट्स बनने के कुछ टाइम बाद दी है दूसरी ‘Good News’
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी उन सेलेब्स में शामिल हैं जो अपने पहले बच्चे के जन्म के कुछ महीने बाद ही अब अपने दूसरे बच्चे को घर लाने की तैयारी में हैं. 3 अप्रैल, 2022 को देबिना और गुरमीत के घर में एक प्यारी सी बेटी, लियाना का जन्म हुआ था. 16 अगस्त, 2022 को फिर से कपल ने अपनी गुड न्यूज शेयर की थी कि वे दोबारा पैरेंट्स बनने वाले हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने 29 जून, 2012 को अपनी लव लाइफ भरत तख्तानी के साथ शादी की थी. अक्टूबर 2017 को ईशा ने बेटी राध्या को जन्म दिया था. जून 2019 में कपल ने अपनी दूसरी बेटी, मिराया के आने की खुशी शेयर करते हुए कहा था कि वे अब तीन में से चार हो गए हैं.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. 25 नवंबर, 2014 को रितेश और जेनेलिया पैरेंट्स बने थे और उनके यहां रियान देशमुख का जन्म हुआ था. जल्द ही, रियान एक बड़े भाई बन गए, क्योंकि जेनेलिया 1 जून, 2016 को अपने दूसरे बेटे राहिल देशमुख को जन्म दिया था.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर बी टाउन की सबसे स्टनिंग कपल्स में से एक हैं. 26 अगस्त, 2016 को शाहिद और मीरा राजपूत के यहां बेटी मिशा कपूर ने जन्म लिया था. 5 सितंबर, 2018 को ये जोड़ी फिर से पैरेंट्स बने और इनके यहां बेटे ज़ैन कपूर जन्म हुआ.
कपिल शर्मा अपने पॉपुलर कॉमेडी शो, द कपिल शर्मा शो में अपने हल्के-फुल्के चुटकुलों के लिए फेमस हैं. हालांकि, अपनी पर्सनल लाइफ में, वह एक पूरी तरह फैमिली मैन हैं और उनके सोशल मीडिया हैंडल पर इसी झलक भी मिलती रहती है. 10 दिसंबर, 2019 को कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के यहां एक परी अनायरा ने जन्म लिया था. बाद में, 1 फरवरी, 2021 को, उन्होंने अपनी लाइफ में एक प्यारे से बेटे, त्रिशान का वेलकम किया.
एक्स कपल, चाहत खन्ना और फरहान मिर्जा कभी हैप्पी मैरिड कपल थे. 9 सितंबर, 2016 को इनकी लाइफ में एक प्यारी सी राजकुमारी, जोहर मिर्जा आई. 15 दिसंबर, 2017 को इस कपल ने अपने दूसरे बच्चे, अमायरा का वेलकम किया था. हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं और अपनी जिंदगी में भी काफी आगे बढ़ गए हैं.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, माधुरी दीक्षित को उनकी बेहतरीन एक्टिंग स्किल और शानदार डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. गॉर्जियस ने सपनों के राजकुमार डॉ श्रीराम नेने के साथ 17 अक्टूबर, 1999 को शादी की थी. इस कपल के यहां 17 मार्च, 2003 को बेटे, अरिन नेने का जन्म हुआ था. जल्द ही, अरिन एक बड़े भाई बन गए. दरअसल 8 मार्च, 2005 को माधुरी ने अपने दूसरे बेटे रयान नेने को जन्म दिया था.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, माधुरी दीक्षित को उनकी बेहतरीन एक्टिंग स्किल और शानदार डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. गॉर्जियस ने सपनों के राजकुमार डॉ श्रीराम नेने के साथ 17 अक्टूबर, 1999 को शादी की थी. इस कपल के यहां 17 मार्च, 2003 को बेटे, अरिन नेने का जन्म हुआ था. जल्द ही, अरिन एक बड़े भाई बन गए. दरअसल 8 मार्च, 2005 को माधुरी ने अपने दूसरे बेटे रयान नेने को जन्म दिया था.