जीनत अमान के 'लिव-इन रिलेशनशिप' बयान पर सेलेब्स में छिड़ी जंग, लिस्ट में देखिए कौन गुस्साया और कौन सपोर्ट में उतर आया
कुछ दिनों पहले जीनत अमान ने शादी से पहले कपल्स को लिव इन में रहने की एडवाइस दी थी. इसके बाद कई सेलेब्स को उनकी दी हुई ये सलाह पसंद नहीं आई.
बीते दिनों एक्ट्रेस ने लिव-इन रिलेशनशिप को सही बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे लेकर वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड में कई स्टार्स को ये बात पची नहीं. वहीं कुछ सेलेब्स ने जीनत का खुलकर सपोर्ट भी किया.
जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये कहा था कि 'शादी जैसा बड़ा कदम उठाने से पहले किसी भी कपल को लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहिए.' इस बयान को देखकर कुछ सितारों को उनकी ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.
मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की थी. एक्टर ने कहा था कि, 'हमारे देश की संस्कृति है. इन चीजों के लिए मान्यता नहीं है. ये तो वेस्टर्न कल्चर से आता है. जीनत अमान जो ये सब कह रही हैं, वो तो शुरुआत से ही पश्चिमी कल्चर को फॉलो करती आ रही हैं.'
वहीं आलिया भट्ट की मां एक्ट्रेस सोनी राजदान ने जीनत अमान का खुलकर सपोर्ट किया. उन्होंने मुकेश खन्ना की बात पर चुटकी लेते हुए कहा, 'हे भगवान. सोच भी नहीं सकते कि अगर कोई कपल लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहे और बाद में उनकी आपस में ना बने, तो क्या होगा. ये सोचकर ही दिमाग चकरा जाता है.'
बता दें कि मुकेश खन्ना से पहले मुमताज ने लिव इन रिलेशनशिप वाली बात पर कहा था कि, 'मैं जीनत की इस बात से सहमत नहीं हूं. क्या गारंटी है कि लिव इन में रहने के बाद भी शादी टिक जाएगी. एक शादी को बचाने के लिए हमें एक्टिवली शादी को मेंटेन करना चाहिए.'
इसके अलावा सायरा बानो ने भी जीनत के बयान पर कमेंट कर कहा था कि, 'वह लिव-इन-रिलेशनशिप को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती हैं. मैं इससे कभी भी सहमत नहीं हो सकती हूं और मैं कभी भी इसकी वकालत नहीं करुंगी.'