युजी-धनश्री से लेकर पलाश-स्मृति मंदाना तक, इन सेलेब्स के टूटे रिश्ते
साल 2025 की शुरुआत में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अपने रिश्ते में आई अनबन की खबरों को लेकर चर्चा में आ गए थे. सोशल मीडिया पर उनके ब्रेकअप की अफवाहें तेज हो गई थीं. फरवरी 2025 में दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी, क्योंकि वो कई महीनों से अलग रह रहे थे. इस खबर से फैंस हैरान रह गए. बाद में जब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर विवाद सामने आए, तो अगले महीने दोनों का तलाक फाइनल हो गया.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक थे, लेकिन साल 2025 की शुरुआत में उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. दोनों 2023 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए थे और रैप-अप पार्टी के बाद डेट करने लगे थे. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग होने के बाद भी दोनों के बीच सब कुछ ठीक है और वो अब अपने-अपने काम और करियर पर फोकस कर रहे हैं.
वहीं, NDTV को दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा था कि वह ऐसी लाइफ पार्टनर बनना चाहती हैं, जिसे उसका साथी अपनी जिंदगी में पाकर खुद को खुशकिस्मत महसूस करे.
सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें फिजिकली और मेंटली रूप से परेशान किया गया. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत पति पर घर में मारपीट और मानसिक तनाव देने के आरोप लगाए.
सेलिना का यह भी कहना है कि उन्हें काम करने से रोका गया. कोर्ट में दी गई अर्जी में उन्होंने पति को गुस्सैल और शराब की लत वाला बताया, जिससे उन्हें लगातार तनाव झेलना पड़ा.
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना ने अपने प्रपोज़ल और शादी से जुड़े खूबसूरत वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. प्री-वेडिंग रस्मों की झलकियां भी सामने आई थीं, लेकिन पिता की तबीयत बिगड़ने के चलते दोनों ने शादी पोस्टपोन करने का फैसला किया.
इस बीच चीटिंग की अफवाहें भी उड़ीं, जिन्हें पलाश ने सोशल मीडिया पर साफ तौर पर खारिज किया. पहले लोगों को लगा कि शादी सिर्फ टली है, लेकिन बाद में दोनों ने झूठी खबरों पर नाराजगी जताते हुए पुष्टि की कि शादी ऑफिशियली कैंसिल हो चुकी है.