कौन हैं Raghav Chadha के होने वाले सास-ससुर, अपनी फैमिली के बहुत क्लोज हैं लेडीलव Parineeti Chopra
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इन दिनों राजनीति को लेकर नहीं बल्कि बॉलीवुड हसीना परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं. 13 मई 2023 को दिल्ली में उनकी सगाई है, चलिए उनके होने वाले ससुराल वालों के बारे में बताते हैं.
‘इश्कजादे’, ‘ऊंचाई’ और ‘केसरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा अपने माता-पिता और भाइयों के बेहद करीब हैं, जो उनके सोशल मीडिया पर अपलोडेड फैमिली फोटोज से साफ जाहिर होता है. उनके माता-पिता और भाई ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं, जानिए वे क्या करते हैं.
परिणीति चोपड़ा के पिता का नाम पवन चोपड़ा है, जिनका अंबाला कैंट में सप्लाई का बिजनेस है. परिणीति के कूल डैड को सिंगिंग का भी बहुत शौक है.
परिणीति चोपड़ा के पिता भले ही देसी हैं, लेकिन उनकी मां NRI हैं. जी हां, सिंगापुर में जन्मी परिणीति की मां रीना मल्होत्रा केन्या में रह चुकी हैं. उनकी मां एक ट्रेवल व्लॉगर भी हैं.
अब बात करते हैं परिणीति की दोनों भाइयों की. परिणीति का अपने दोनों भाइयों से भी क्लोज बॉन्ड है. परिणीति के भाई सहज फूड और ट्रेवल से जुड़ा बिजनेस चलाते हैं.
वहीं, परिणीति के दूसरे भाई शिवांग सबसे छोटे हैं और कुछ समय पहले ही लंदन के किंग कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है.
परिणीति चोपड़ा का अपने कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा और जीजू निक जोनस के साथ भी अच्छा रिश्ता है. समय मिलते ही परिणीति अपनी बहन और जीजू के पास पार्टी करने पहुंच जाती हैं.