Palak Tiwari Relationship : लड़कों को फ्रेंड जोन कर देती हैं पलक तिवारी, बताया क्यों नहीं रहा रिलेशनशिप में इंटरेस्ट
श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी के पीछे लाखों लड़कों की लाइन लग चुकी है लेकिन आजकल उनका लड़कों में कोई इंटरेस्ट नहीं रहा है.
ऐसा हमने नहीं बल्कि खुद पलक तिवारी ने कहा है जी हां सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पलक तिवारी से जब पूछा गया की वो सिंगल हैं या नहीं तो उन्होंने उसका जवाब वैरी सिंगल कहकर दिया.
पलक तिवारी ने इतना तक कह दिया कि आप मेरा फोन चेक कर लीजिए आपको मेरे फोन में किसी भी लड़के का नंबर नहीं मिलेगा.
पलक तिवारी से जब उनके सिंगल रहने की वजह पूछी गई तो एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे रियलाइज हो चुका है लड़कों को हैंडल करना बेहद मुश्किल है. मैं हाय-हैलो कर उन्हें फ्रेंड जोन कर देती हूं...
पलक तिवारी ने आगे कहा कि मैं अभी लाइफ के उस फेज में हूं जहां मुझे लड़कों में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं रहा है.
एक्ट्रेस आगे कहती हैं फिलहाल मेरी जिंदगी में केवल एक लड़का है जो कि मेरा भाई है और मैं इससे बेहद खुश हूं.
बात करें पलक तिवारी के वर्कफ्रंट की तो हिट म्यूजिक एल्बम के बाद सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने तक उनका फिल्मी सफर बेहद शानदार रहा है और वो फिलहाल अपना सारा फोकस अपने करियर पर लगाना चाहती हैं.