Kissa: जब रात के चार बजे सनी लियोनी के घर पहुंचे थे मीका सिंह, सिंगर को देख एक्ट्रेस ने पति के साथ मिलकर किया ये काम
मीका सिंह ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को हिट गाने दिए है. लेकिन वो गानों से ज्यादा कंट्रोवर्सी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि आज हम आपको सिंगर का जो किस्सा बताने वाले हैं. उसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि आधी रात को क्यों मीका सनी लियोनी के घर पहुंचे थे.
दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ था जब मीका सिंह सनी लियोनी के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इस शो में कपिल ने दोनों के साथ जमकर मस्ती की थी. इस दौरान मीका ने सनी से जुड़ा एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया था.
उन्होंने बताया था कि, 'मैं एक बार सनी के यूएस वाले घर में गया था. जहां मुझे रात को 11 बजे पहुंचना था. लेकिन मैं 4 बजे पहुंचा. ये सुनकर आप गलत मत समझना प्लीज. मैं बस मिलने गया था.”
मीका ने आगे कहा कि, सनी लियोनी इतनी स्वीट हैं कि इन्होंने रात के 4 बजे भी मेरा बहुत अच्छा वेलकम किया. इतना ही नहीं सनी ने अपने पति के साथ मिलकर मेरे लिए पिज्जा भी बनाया था. साथ ही बहुत अच्छी कॉफी भी पिलाई. जिसका टेस्ट अभी तक मुझे याद है.'
वहीं मीका की इस बात पर कपिल शर्मा भी सनी लियोनी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि ये तो सच है वो अपने गेस्ट का बहुत अच्छे से वेलकम करती हैं.
बता दें कि सनी लियोनी ने फिल्म जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.