Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर दुल्हन की तरह होना चाहती हैं तैयार तो, इन बॉलीवुड हसीनाओं की रेड साड़ी से ले इंस्पिरेशन
करवाचौथ पर आप सिंपल और एलिगेंट लगना चाहती हैं आलिया भट्ट की ये प्लेन रेड साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है.
माधुरी दीक्षित के पास भी साड़ियों का एक अच्छा कलेक्शन है, ऐसे में आप एक्ट्रेस की इस बॉर्डर वाली रेड साड़ी को करवाचौथ के लिए चुन सकती हैं.
विद्या बालन ज्यादातर साड़ी में ही नजर आती हैं. उनकी ये बनारसी रेड साड़ी करवाचौथ के लिए काफी बढ़िया रहेगी.
करवाचौथ पर आप शिल्पा शेट्टी की इंडो वेस्टरन साड़ी को भी चुन सकती हैं. रेड कलर के साथ ही ये काफी स्टाइलिस लुक देगी.
दीपिका पादुकोण भी साड़ी में कहर ढ़हाती नजर आती हैं. उनकी ये प्रिटिड रेड साड़ी काफी सिंपल और साइट वेट है, जो आपके करवाचौथ लुक के लिए बेस्ट है.
जान्हवी कपूर की ये रेड साड़ी भी करवाचौथ के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस साड़ी में बॉर्डर के साथ हैवी ब्लाउज दिया गया है.
कैटरीना कैफ की हैवी एम्ब्राइडरी वाली ये रेड साड़ी काफी खूबसूरत है जो आपके करवाचौथ के लुक में चार चांद लगा सकती है.
बनारसी साड़ी के लिए काजोल की ये रेड साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है, जो आपके लुुक काफी बेहतर बना सकती है.
न्यूली वेड लेडीज के लिए अनन्या पांडे की ये हैवी मिरर वर्क वाली रेड साड़ी करवाचौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है.