'मैं अपने घर में एक मज़ाक हूं', क्या शाहरुख खान की बात नहीं मानते बच्चे, एक्टर ने खोला चौंकाने वाला राज
दरअसल बॉलीवुड के कई सितारों के साथ शाहरुख खान भी मुंबई में पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट टॉप समिट सम्मेलन में शामिल हुए थे.
शाहरुख खान ने यहां पर Lonely on top होने की धारणाओं पर खुलकर बात की. एक्टर ने कहा कि, ‘जो युवा हैं और जिनके बच्चे हैं, यहां तक कि जो मेरी उम्र के हैं और जिनके बच्चे हैं और अगर आप अपने बच्चों को हंसा सकते हैं तो आप कभी अकेले नहीं होंगे.
एक्टर ने कहा कि, वो घर में जब अपने बच्चों को डिसीप्लेन में रहने के लिए कहते हैं तो कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता.
शाहरुख खान ने आगे ये भी कहा कि, मेरे बच्चे मुझे इतना मज़ाकिया समझते हैं कि जब मैं उन्हें डांटता हूं या अनुशासन में रखने की कोशिश करता हूं, तो कोई नहीं सुनता’
एक्टर ने बताया कि, जब मैं बच्चों से कहता हूं कि तुम्हें 10 बजे तक सो जाना है या कुछ और तो वो कहते हैं कि हे भगवान, एस आर के. तो मैं अपने घर में ही मजाक हूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन किया था.
इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी.