करण जौहर और आदर पूनावाला से मिलीं सुहाना खान, किंग खान की बेटी की सादगी से लोग हुए इंप्रेस
सुहाना खान की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ये फोटोज उनके करण जौहर और आदर पूनावाला से मिलने के बाद की हैं.
इन फोटोज में सुहाना कार में बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिए. उनकी फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है.
सुहाना खान की करण जौहर और आदर पूनावाला के साथ मीटिंग के बाद से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. उनके मिलने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है.
आदर और करण ने भी मिलने के पीछे की वजह नहीं बताई है. आदर ने इस मीटिंग के बाद पैपराजी के लिए पोज भी दिए.
आदर के लुक की बात करें तो ब्लैक फॉर्मल सूट में नजर आए. आदर नताशा पूनावाला के पति हैं. नताशा की बॉलीवुड सेलेब्स से बहुत अच्छी दोस्ती है. वो आए दिन अपने सेलेब्स दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आती हैं.
इस मीटिंग में करण जौहर भी शामिल हुए थे. वो भी सुहाना और आदर के साथ नजर आए. उन्होंने भी ब्लैक फॉर्मल सूट पहना हुआ था.
करण जौहर को साथ में देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लोग किसी प्रोजेक्ट के लिए मिले थे. हालांकि अभी तक कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है.