Varun Kiara Trolled: मुंबई में मेट्रो में वड़ा पाव खाने को लेकर ट्रोल हुए वरुण धवन और कियारा आडवाणी, सामने आई तस्वीरें
अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जीयो' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
मंगलवार को अनिल कपूर, वरुण और कियारा ने प्रमोशन के लिए मुंबई मेट्रो फिल्म की सवारी की. सवारी से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन साझा किए गए थे.
अब लोगों ने मेट्रो के अंदर खाने को लेकर एक्टर्स की आलोचना की है. एक वीडियो में वरुण और कियारा मेट्रो के अंदर वड़ा पाव खाते नजर आए.
अन्य तस्वीरों में, अनिल, कियारा और वरुण को अपनी छोटी सवारी के दौरान मेट्रो के अंदर बातें करते और हंसते हुए देखा गया.
वरुण ने कहा कि उन्हें पता चल गया है कि पीक ट्रैफिक ऑवर्स के दौरान समय बचाने का सबसे अच्छा तरीका मेट्रो लेना है.
लेकिन जल्द ही अभिनेताओं को मेट्रो के अंदर खाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. मुंबई मेट्रो के नियमों के मुताबिक ट्रेन में सफर के दौरान कोई भी खाना नहीं खा सकता है.
है. वही पूछते हुए एक शख्स ने लिखा, 'क्या मेट्रो के अंदर खाने की इजाजत है? इसे 'वीआईपी ट्रीटमेंट' कहते हुए एक ने कहा, वाह! उनके लिए वीआईपी ट्रीटमेंट?”
कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने मेट्रो के नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए अभिनेताओं को फटकार लगाई. वरुण और कियारा ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है