Sudhir Mishra: फिल्मकार सुधीर मिश्रा की मां के अंतिम संस्कार में अरबाज खान से लेकर अनुभव सिन्हा तक पहुंचे ये सितारे
फिल्मकार सुधीर मिश्रा की मां का कल यानी मंगलवार सुबह निधन हो गया था. आज उनकी मां का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया.
इस दौरान फिल्मकार की मां के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई जानमाने चेहरे नजर आए, जिनमें अरबाज खान, अनुभव सिन्हा सहित कई सेलेब नजर आए.
इस दौरान एक्टर अमित गौर भी सुधीर मिश्रा की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे.
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान भी इस दौरान सुधीर मिश्रा को हिम्मत देते नजर आए.
इस दौरान एक्टर शारिब हाशमी भी सुधीर मिश्रा को सांत्वना देते नजर आए.
इन सब के अलावा फिल्मकार अनुभव सिन्हा को भी सुधीर मिश्रा की हिम्मत बढ़ाते हुए देखा गया.
सुधीर मिश्रा ने कुछ समय पहले ही में बताया था कि उनकी मां की हालत बेहद गंभीर है. इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया था कि डॉक्टरों का कहना है कि मां के पास बेहद कम समय बचा है.
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की. इस वक्त उनकी क्या हालत होगी, माता-पिता खोने वाला कोई भी इंसान इसे समझ सकता है. वह बहुत ही भावुक हो गए हैं और खुद को बेहद अकेला महसूस कर रहे हैं.