Malaika Arora Photos: धूप में चेहरा छुपाए हुए मलाइका पहुंची योगा क्लासेज, वायरल फोटो में एक्ट्रेस लगीं परफेक्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को फिटनेस डीवा का टैग मिला हुआ है. एक्ट्रेस रोजाना घर से बाहर जब भी स्पॉट होती हैं तो वो या तो जिम जा रही होती हैं या योगा क्लासेज.
मलाइका अरोड़ा का वर्कआउट रूटीन ऑन प्वाइंट नजर आता है. वह खुद को फिट रखने के लिए कार्डियो और योग करना कभी नहीं भूलती.
हेल्दी वर्कआउट के साथ हेल्दी डाइट का भी मलाइका ध्यान रखती हैं.
हाल ही में मलाइका को योगा क्लासेस जाते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस धूप से अपना चेहरा छुपाती हुई नजर आईं और कैमरा को चलते हुए पोजेस देने के बाद अपनी क्लासेज के लिए रवाना हो गईं.
ब्लैक ब्रालेट टॉप के साथ ब्लू शॉर्ट निक्कर्स पहने हुए एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रहीं थी.
मलाइका अरोड़ा के लुक में हर बार एक सिंपल टच देखने को मिलता है जो उनके बोल्ड लुक को भी हसीन बना डालता है.
अगर आपको भी मलाइका जैसा ग्लोइंग चेहरा और टोंड फिगर पानी है तो आप भी उनकी डाइट और एक्सरसाइज प्लान फॉलो कर सकते हैं.