अगर एक्शन और रोमांस से हो गए हो बोर..तो इस साल पर्दे पर दस्तक दे रही हैं ये डरावनी फिल्में, नोट कर लें रिलीज डेट
स्त्री2 - राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एक फिर दर्शकों को डराने के लिए आ रहे हैं. ये जोड़ी 2018 स्त्री के बाद अब स्त्री2 में नजर आएगी. फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होगी.
भूल भुलैया 3 – भूल भुलैया 1 और 2 की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स दर्शकों के लिए भुलैया3 लेकर आ रहे हैं. फिल्म में इस बार कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान नजर आएगी. जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी.
शैतान – बॉलीवुज के सिंघम यानि अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर ये हॉरर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होने वाली है.
काकुड़ा – ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जिसमें पहली बार सोनाक्षी सिन्हा एक्टर रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी.
छोरी 2 – छोरी के बाद अब छोरी 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. जिसमें नुसरत भरूचा, सोहा अली खान, और सौरभ गोयल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. खबरों के अनुसार फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी.
भेड़िया 2 - वरुण धवन भी एक बार फिर भेड़िया बनकर दर्शकों को डराने के लिए तैयार है. एक्टर की भेड़ि. 2 इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. जिसमें उनके साथ नीरेंन भट्ट दिखेंगे.