फिल्मों की कमाई के मामले में ऋतिक रोशन से बहुत आगे हैं दीपिका पादुकोण, हर फिल्म करती है करोड़ों का बिजनेस
दीपिका पादुकोण को बॉक्स ऑफिस क्वीन कहे जाना गलत नहीं होगा. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती है. दीपिका की आखिरी फिल्म पठान ने भी करोड़ों में कमाई की थी.
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में दीपिका ने अपने फाइटर को-स्टार ऋतिक रोशन को भी पीछे छोड़ चुकी हैं.
दीपिका ऋतिक की तुलना में कम फीस लेती हैं लेकिन फिर भी उनकी फिल्म शानदार कमाई करती है.
ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म वॉर में नजर आए थे. उसके बाद वह अब फाइटर में नजर आए हैं. वहीं इसी बीच दीपिका ने कई फिल्में कर ली हैं जो सुपरहिट साबित हुई थीं.
दीपिका की अब तक की सारी फिल्में 2700 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं. अगर उनकी फिल्म फाइटर अच्छा कलेक्शन करती है तो वो 3000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगी.
वहीं ऋतिक इस मामले में दीपिका से बहुत दूर हैं. ऋतिक की फिल्में अभी तक बस 1900 करोड़ का कलेक्शन कर पाई हैं.
दीपिका के बराबर आने में ऋतिक रोशन को अभी बहुत समय लगने वाला है. जहां ऋतिक की 2 साल में करीब एक फिल्म आती है वहीं दीपिका तब तक 3-4 फिल्में कर चुकी होती हैं.