बॉलीवुड की इस हसीना के नाम से बद्रीनाथ के पास बना है मंदिर, देवी की तरह पूजते हैं लोग ?
हाल ही में उर्वशी रौतेला सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट मं पहुंची थी. जहां उन्होंने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने इसी दौरान एक ऐसा बयान भी दिया जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
एक्ट्रेस ने कहा कि, बद्रीनाथ में मेरे नाम पर एक मंदिर बना हुआ है और लोग वहां पूजा-प्रार्थना भी करते हैं. लेकिन अब मैं चाहती हूं कि साउथ में भी मेरा एक मंदिर हों.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, मैंने साउथ में चिरंजीवी, पवन कल्याण, बालाए बाबू जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. इसलिए जैसे उत्तराखंड में मेरा मंदिर बनाया गया है, वैसे ही कुछ दक्षिण भारत में भी उनके नाम से होना चाहिए.’
उर्वशी का ये बयान सुनकर अब सोशल मीडिया यूजर्स बौखला गए हैं. किसी ने कहा कि, ये पता नहीं कौन सा नशा करती हैं, तो किसी ने कहा कि, इन्होंने तो भगवान को भी नहीं छोड़ा.
यूजर्स के अलावा ब्रदीनाथ धाम के कुछ पुराहितों ने भी एक्ट्रेस का विरोध किया और उनसे माफी मांगने के लिए कहा है.
बता दें कि उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
वहीं हिंदी के अलावा एक्ट्रेस कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, उनके गाने भी काफी हिट रहते हैं.