Ground Zero: कश्मीर में हुआ ‘ग्राउंड जीरो’ का ग्रैंड प्रीमियर, इमरान हाशमी ने बीएसएफ जवानों संग दिए पोज
फिल्म का स्पेशल प्रीमियर श्रीनगर में बीएसएफ के जवानों के बीच रखा गया था. खास बात ये है कि 38 साल के बाद श्रीनगर में किसी फिल्म का प्रीमियर हुआ है. इस दौरान फिल्म की टीम और बीएसएफ के जवान मौजूद रहे.
श्रीनगर में हुए प्रीमियर के दौरान इमरान हाशमी और फिल्म की पूरी टीम के साथ बीएसएफ के जवानों ने रेड कार्पेट पर एकसाथ शानदार एंट्री की.
इस दौरान साई ताम्हंकर, डायरेक्टर तेजस प्रभा विजय देवस्कर और फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और उनकी वाइफ डॉली सिधवानी प्रीमियर में मौजूद रहे. इस दौरान फरहान अख्तर, उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर भी मौजूद रहे.
साई ताम्हंकर इस दौरान रेड कलर के अनारकली सूट में नजर आई. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर कई सोले पोज दिए.
इस फिल्म में इमरान हाशमी पहली बार आर्म्ड फोर्सेज ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.
ये प्रीमियर खासतौर पर श्रीनगर में तैनात बीएसएफ के जवानों के लिए ही रखा गया था. इस दौरान इमरान हाशमी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फिल्म मेकर्स को अपनी फिल्मों का प्रीमियर कश्मीर में करना चाहिए.
इससे पहले इमरान हाशमी फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. सलमान खान की इस फिल्म में एक्टर ने पहली बार विलेन का रोल निभाया था.