अगले साल नेटफ्लिक्स पर आएंगी एक से एक धांसू फिल्में, नोट कर लें सबके नाम
नेटफ्लिक्स की 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल है 'इक्का'. इस फिल्म के जरिए सनी देओल ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ अक्षय खन्ना भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर बताई जा रही है और इसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.
नेटफ्लिक्स पर 2026 में लस्ट स्टोरीज़ 3 भी रिलीज करने की तैयारी में है. इससे पहले इसके दोनों पार्ट्स को काफी पसंद किया गया था. तीसरे पार्ट में विक्रमदित्य मोटवाने,किरण राव और शकुन बत्रा अपनी-अपनी स्टोरीज लेकर आएंगे.
रोमांस और इमोशंस पसंद करने वाले लोगों के लिए अधूरे हम अधूरे तुम एक खास फिल्म होगी. इस फिल्म में इमरान खान और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी रिश्तों,अधूरेपन और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है जो लोगों से सीधा कनेक्ट हो सकती है.
फैमिली ड्रामा पसंद करने वालों के लिए मां-बहन एक खास फिल्म साबित हो सकती है. इसमें माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मेन रोल में नजर आएंगी. फिल्म रिश्तों की गहराई और परिवार के इमोशनल बॉन्ड को दिखाएगी.
इसके अलावा टोस्टर भी 2026 की चर्चित फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म में राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा और सीमा पाहवा नजर आएंगे. खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए राजकुमार राव प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की कहानी यूनिक और हटकर बताई जा रही है.
सैफ अली खान की एक अनटाइटल फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर 2026 की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और प्रतीक गांधी भी नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म के टाइटल और कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन स्टारकास्ट की वजह से इसे लेकर चर्चा तेज है.