'अवतार फायर एंड ऐश' के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की ये 7 फिल्में जरूर देख लें, मजा आ जाएगा
द टर्मिनेटर -26 अक्टूबर 1984 को रिलीज हुई ये फिल्म साइंस फिक्शन और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. कहानी एक ऐसे साइबॉर्ग असैसिन की है जो फ्यूचर से आकर एक लड़की को मारना चाहता है. यही लड़की आगे चलकर उस वॉरियर की मां बनती है जो इंसानों को एक्सटिंक्शन से बचाएगा.
एलियंस - ये फिल्म 18 जुलाई 1986 को रिलीज हुई थी. एलियंस, एलेन रिप्ले की कहानी को और खतरनाक मोड़ देती है. नोस्त्रोमो इंसिडेंट के बाद रिप्ले को एक टेराफॉर्मिंग कॉलोनी में भेजा जाता है जहां उसे एलियन क्वीन और उसके ऑफस्प्रिंग्स से लड़ना पड़ता है.
टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे -3 जुलाई 1991 को रिलीज हुई ये फिल्म अब तक की बेस्ट सीक्वल मानी जाती है. इस बार फ्यूचर से आया एक साइबॉर्ग सारा कॉनर के दस साल के बेटे जॉन कॉनर की प्रोटेक्शन करता है. क्योंकि एक और ज्यादा एडवांस और पावरफुल साइबॉर्ग उसकी जान लेने आया होता है.
टाइटैनिक -19 दिसंबर 1997 को रिलीज हुई टाइटैनिक एक सत्रह साल की अमीर लड़की और एक गरीब लेकिन टैलेंटेड आर्टिस्ट की लव स्टोरी है. ये कहानी लग्जरी शिप आर.एम.एस. टाइटैनिक पर शुरू होती है. जो आगे चलकर एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाता है.
एलियंस ऑफ द डीप -2005 में रिलीज हुई इस डॉक्यूमेंट्री में जेम्स कैमरून नासा साइंटिस्ट्स के साथ समुद्र की गहराइयों में जाते हैं. यहां वे मिड ओशन रिज की खोज करते हैं जहां दुनिया के सबसे यूनिक लाइफ फॉर्म्स पाए जाते हैं.
अवतार -18 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई अवतार एक पैरालाइज्ड मरीन की कहानी है. जिसे पेंडोरा मून पर एक खास मिशन के लिए भेजा जाता है. वहां वे अपने ऑर्डर्स और उस दुनिया को प्रोटेक्ट करने के बीच फंस जाता है जिसे वे अपना घर मानने लगता है.
घोस्ट ऑफ द बेबी -1995 में रिलीज हुई यह फिल्म एक हैक फोटोग्राफर की कहानी है जो एक हाई राइज ऑफिस बिल्डिंग में फंसे लोगों की मदद करने की कोशिश करता है. ये बिल्डिंग एक शरारती भूत से हॉन्टेड होती है.