एयरपोर्ट पर लगा सितारों का मेला, स्टाइलिश लुक में दिखे तमन्ना से अनन्या और कार्तिक तक
सबसे पहले बात करें तमन्ना भाटिया की जो हमेशा अपने एलिगेंट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
एयरपोर्ट पर तमन्ना ने ग्रे ओवरसाइज़ ब्लेज़र के साथ व्हाइट टी-शर्ट और लाइट ब्लू वाइड-लेग डेनिम जींस कैरी की हैं.
व्हाइट स्नीकर्स,ब्लैक सनग्लासेस और मिनिमल ज्वेलरी के साथ उनका लुक बेहद क्लासी और ट्रैवल-फ्रेंडली लग रहा है.
खुले बाल और नैचुरल मेकअप ने उनके पूरे लुक को और भी फ्रेश बना रहा हैं.
वहीं कार्तिक आर्यन अपने सिग्नेचर कूल बॉय स्टाइल में दिखाई दिए हैं.
उन्होंने व्हाइट फुल-स्लीव टी-शर्ट के साथ लाइट ब्लू डेनिम जींस पहनी है जो सिंपल होने के बावजूद काफी स्टाइलिश लग रही थी.
व्हाइट स्नीकर्स में रेड लेस डिटेल ने उनके लुक में थोड़ा एक्स्ट्रा एज ऐड कर दिया हैं.
ब्लैक सनग्लासेस और मेसी हेयरस्टाइल के साथ कार्तिक का एयरपोर्ट लुक यंग फैन्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन साबित हो रहा हैं.
इसके अलावा अनन्या पांडे भी अपने क्यूट और नो-फस एयरपोर्ट लुक में कैमरों में कैद हुई हैं.
अनन्या ने व्हाइट ओवरसाइज़ टी-शर्ट को लाइट ब्लू डेनिम जींस के साथ स्टाइल किया हैं.
व्हाइट स्नीकर्स, लाइट ब्लू कैप और ब्राउन स्लिंग बैग के साथ उनका लुक बेहद कम्फर्टेबल और ट्रेंडी नजर आया हैं.
मिनिमल मेकअप और सॉफ्ट स्माइल ने उनके लुक को और भी चार्मिंग बना दिया हैं.