2026 में थिएटर्स में लगेगी एनिमेटेड फिल्मों की लाइन, 'द लेजेंडरीज' से 'आइस एज 6' तक, कई फिल्में होंगी रिलीज
पैट्रिक सोबरल के कॉमिक बुक सीरीज पर बेस्ड है 'द लेजेंडरीज' की कहानी. इसमें ये हीरोज डार्कहेल नाम के जादूगर से लड़ते हुए एक पत्थर को तोड़ देते हैं जिसके बाद सभी वॉरियर्स छोटे बच्चों में बदल जाते हैं. इसकी कहानी काफी प्यारी और दिलचस्प है. अगले साल 28 जनवरी की ये फिल्म रिलीज होगी. अभी तक इसके ओटीटी रिलीज डेट का कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
अगली एनिमेटेड मूवी जो 2026 में रिलीज होने वाली है वो 'द कैट इन द हैट' है. अगर आप अपने बच्चों को रेगुलर कार्टून्स से कुछ अलग और रिफ्रेशिंग दिखाना चाहते हैं तो ये मूवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. वॉर्नर ब्रदर्स के बैनर तले बनी ये फिल्म लाफ्टर का फुल डोज लेकर 27 फरवरी को थिएटर्स में आ रही है.
'द सुपर मारियो ब्रोज' 2023 में रिलीज हुई थी और इसे वर्ल्डवाइड बहुत प्यार मिला. अब इसका सिक्वल अगले साल रिलीज होने वाला है. फिल्म की कहानी मारियो और लीगी के इर्द–गिर्द घूमती है जो मशरूम्स की दुनिया में जा पहुंचते हैं. अभी तक इसके सीक्वल को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है ये पहली की तरह ही ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करेगी. फिल्म 14 मई को रिलीज होने वाली है.
लिस्ट के अगले नंबर पर 'टॉय स्टोरी 5' का नाम है. ये हिट फ्रेंचाइजी एक बार फिर नई कहानी के साथ अगले साल स्क्रीन्स पर दस्तक देने वाली है. जहां कई नए टॉयज और इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनेंगे. ये पिक्सर स्टोरी इस बार खास होगी, जहां टॉयज और इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच भिड़ंत होगी. बता दें, फिल्म 19 जून को रिलीज होगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म 2026 के आखिर तक जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकती है.
मिनियंस का मीम कल्चर में खूब योगदान रहा है. इस फ्रेंचाइजी को दर्शकों का सामान प्यार भी मिला है. अब बिल्कुल नई कहानी के साथ 'मिनियंस 3' थियेटर्स में लौटने वाली है. अपने फैंस के एंटरटेनमेंट के लिए ये एनिमेटेड फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी.
'आइस एज' भी एनिमेटेड मूवीज की दुनिया की काफी पुरानी फ्रेंचाइजी है. इसकी आखिरी फिल्म 'द आइस एज एडवेंचर्स ऑफ बक वाइल्ड' लगभग दो दशक पहले रिलीज हुई थी. लेकिन अब मेकर्स ने इसके नए सीक्वल का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी तक उसकी कहानी रिवील नहीं हुई है. बता दें, द 'आइस एज 6' अगले साल के आखिर में यानी 18 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
इस लिस्ट के आखिर में 'श्रेक 5' का नाम है. श्रेक के दुनियाभर में कई फैंस देखने को मिलते हैं. इस बार भी माइक मायर्स, एडी मर्फी और कैमरन डियाज श्रेक, डोंकी और फियोना के रोल में वापसी कर रहे हैं. अगले साल 23 दिसंबर को फिल्म रिलीज होगी.