सामंथा का नया लुक है गजब, ट्रेडिशनल भी है और मॉडर्न भी, आपके लिए हो सकता है बेस्ट इंस्पिरेशन
नई ब्राइड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने अपने लेटेस्ट लुक से फैशन की दुनिया में धमाल मचा दिया है. शादी के बाद उनका ये लुक फैंस के लिए बिल्कुल नया और स्टाइलिश था.
सामंथा ने हाल ही में एक खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनकर दिखाया कि कैसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन को एक साथ कैरी किया जा सकता है.
इस साड़ी का सबसे खास हिस्सा था इसका शैम्पेन‑गोल्ड बॉर्डर और उसके साथ मिला प्रिंट. जो आमतौर पर वेस्टर्न फैशन में देखा जाता है.इस कॉम्बिनेशन ने सिल्क साड़ी को एक नया मॉडर्न टच दिया है.
सामंथा ने इसे ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है जिससे लुक में ग्लैमरस और स्टाइलिश दोनों का बैलेंस देखने को मिला है.उनकी एक्सेसरीज भी बहुत स्पेशल थीं. उन्होंने गोल्ड के झुमके पहने हैं जो ट्रेडिशनल एलिमेंट्स को और निखार रहे थे.
मेकअप में हल्के ब्राउन स्मोकी आईज और सटल लिप्स ने लुक को क्लासी फिनिश दी है. वहीं माथे की लाल बिंदी ने इंडियन ट्रेडिशनल टच को बनाए रखा है.
सामंथा का ये लुक एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे इंडियन टेक्सटाइल क्राफ्ट और ग्लोबल फैशन एलिमेंट्स को मिलाकर एक स्टाइलिश आउटफिट तैयार किया जा सकता है.
फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ की और इसे इस साल के सबसे स्टाइलिश साड़ी लुक्स में शामिल किया है. अगर आप भी अपने लुक को ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स देना चाहते हैं तो सामंथा का ये स्टाइल आपके लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन हो सकता है.