Tiger 3 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड मची 'टाइगर 3' की धूम! 6 दिनों में ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई Salman Khan की फिल्म
'टाइगर 3' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म 19 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म धूम मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इतने दिनों में ही फिल्म 300 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है.
सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म ने 2 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म 3 दिन के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई थी.
बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' की कमाई हर रोज कम हो रही है. इसके बावजूद दुनियाभर में फिल्म अच्छा कमा रही है. हालांकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 200 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है.
'टाइगर 3' को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल है. इससे पहले 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' भी रिलीज हो चुकी है.
पिछले दो सीक्वल की ही तरह 'टाइगर 3' में भी सलमान खान अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में नजर आए हैं. वहीं कैटरीना कैफ जोया के रोल में दिखाई दी हैं.
इमरान हाशमी ने 'टाइगर 3' में विलेन की भूमिका निभाई है. यह पहली बार है जब इमरान ने कोई नेगिटिव रोल प्ले किया है. इससे पहले एक्टर हीरो या ग्रे कैरेक्टर्स प्ले करते नजर आए हैं.