Tiger 3 की सक्सेस के बाद इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ के साथ इवेंट में पहुंचे Salman Khan, एक्ट्रेस के साथ जमकर लगाए ठुमके
‘टाइगर 3’ की सक्सेस सलमान खान की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. एक्टर ने हाल ही में फिल्म के एक इवेंट में शिरकत की.
इस इवेंट में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आए. तीनों ने एकसाथ धांसू एंट्री ली.
इवेंट में तीनों ने स्टेज पर ना सिर्फ जमकर मस्ती की बल्कि एकसाथ पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए.
इवेंट में कैटरीना कैफ येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए बेहद क्यूट नजर आ रही थीं. वहीं सलमान खान इस दौरान ब्लू टीशर्ट के साथ डेनिम कैरी किए दिखे.
इवेंट में सलमान खान ने ‘टाइगर 3’ की सक्सेस को एंजॉय करते हुए कैटरीना कैफ के साथ डांस भी किया है.
दोनों इस दौरान ‘टाइगर 3’ के गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ पर थिरकते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी बीच फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आया है. फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.