एक दूसरे से पहली बार कैसे मिले Ranbir-Alia, Virat Kohli से जब हुई Anushka की मुलाकात, जानिए बॉलीवुड के इन कपल्स की interesting stories
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की लव स्टोरी भी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है. कई बार ये स्टार किसी एक दूसरे टकराते हैं और फिर दिल दे बैठते हैं. आज हम रनबीर आलिया से लेकर शाहरुख गौरी और अनुष्का विराट की ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं जब पहली बार इन दिल एक दूसरे के लिए धड़का.
शाहरुख खान और गौरी बॉलीवुड का मोस्ट अडोरेबल कपल माने जाते हैं. ये दोनों 3 दशकों से सफल शादीशुदा जिन्दगी गुजार रहे हैं. ये दोनों पहली बार दिल्ली की एक पार्टी में मिले थे. दोनों की मुश्किल से पांच मिनट ही बात हुई थी लेकिन इस बात का असर दोनों पर इतना गहरा पड़ा कि ये रिश्ता आगे बढ़ गया.
ऐश्वर्या राय औरअभिषेक बच्चन की मुलाकात 1997 में 'और प्यार हो गया' के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों ने कई फिल्में एक साथ की. पहली फिल्म से ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' फिल्म मे एक साथ काम किया था. रणवीर सिह ने कहा था कि उन्होने पहली बार दीपिका को एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा था. उन्हें आज भी याद है कि उन्होंने उस वक्त ग्रे कलर का गाउन पहना हुआ था. जबकि दीपिका ने पहली बार रणवीर को फिल्म के सेट पर देखा था.
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी अरेंज मैरिज हुई हैं. इससे पहले दोनों के बीच इंस्टा पर काफी बातचीत हुई थी. मीरा राजपूत ने पहली बार जब शाहिद को देखा था उस वक्त उनकी उम्र 16 साल थी. वो एक सूफी कॉन्सर्ट में मिले थे. कई साल बाद जब शादी के लिए दोनों की मुलाकात हुई तो वो 7 घंटे तक एक दूसरे से बात करते रहे.
अनुष्का शर्मा की मुलाकात क्रिकेटर विराट कोहली से एक शैंपू के विज्ञापन के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. विराट अनुष्का ने साल 2017 में शादी कर ली.
आलिया भट्ट और रनबीर सिंह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आलिया का कहना है कि जब वो 11 साल की थी तब रनबीर से मिली थी. तभी से आलिया का उन पर क्रश था. उनके कमरे में रनबीर की फोटो हुआ करती थी.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी साल 2018 में हुई है. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि एक बार निक ने उन्हें मैसेज करके कहा कि मेरे दोस्तों का कहना है कि हमें एक बार मिलना चाहिए.
सोनम कपूर और आनंद अहूजा की पहली मुलाकात 2015 में हुई थी जब सोनम कपूर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का प्रमोशन कर रही थीं . उनके दोस्त चाहते थे कि वो आनंद अहूजा से मिले. जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई. सोनम कहती है कि मुझे याद है जब हम लंदन की सड़कों पर चल रहे थे जो मैं जानती थी कि मैं अपनी जिन्दगी के प्यार के साथ हूं.
सुष्मिता सेन ने बताया था कि वो कभी अपने इंस्टा के मैसेज चेक नहीं करती. एक बार वो गुस्से में कुछ कर रही थी तभी उनका हाथ फोन पर टच हो गया और रोहमन का मैसेज खुल गया. रोहमन गिटार बजा रहे थे और उनके बारे में प्यारी बाते कह रहे थे, धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे के बारे में पता चला और फिर प्यार हो गया.