Bigg Boss OTT: Shamita Shetty नहीं बल्कि ये कंटेस्टेंट हैं शो की Highest Paid Celeb, यहां देखें किसे मिल रही है कितनी फीस
Akshara Singh- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को बिग बॉस ओटीटी के लिए हर हफ्ते 1.75 लाख की फीस मिल रही है.
Muskan Jattana- लोगों की पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक मूस जट्टाना को 1.5 लाख रुपये मिल रहे हैं.
Divya Agarwal- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजबूत दावेदारों में शुमार दिव्या को मिल रहे हैं 2 लाख रुपये.
Neha Bhasin- बाजरे दा सिट्टा सिंगर को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर हफ्ते 2 लाख रुपये मिल रहे हैं.
Karan Nath- सबसे कंफ्यूज कंटेस्टेंट्स में से एक होने का आरोप जिनपर लगा है वो हैं करण जिन्हें 1.5 लाख की फीस मिल रही है.
Nishant Bhat- सबसे मनोरंजक प्रतियोगियों में से एक, निशांत हर हफ्ते 1.2 लाख कमा रहे हैं.
Millind Gaba- सिंगर को हर हफ्ते इस शो के लिए 1.75 लाख बतौर फीस मिल रही है.
Pratik Sehajpal- दर्शकों के चहीते प्रतीक को मिल रहे हैं 1 लाख रुपये.
Raqesh Bapat- राकेश को बिग बॉस ओटीटी के लिए हर हफ्ते 1.2 लाख रुपये की फीस मिल रही है.
Ridhima Pandit- सबसे अधिक फीस पाने वाला प्रतियोगी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिद्धिमा जो हर हफ्ते 5 लाख की अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं.
Zeeshan Khan- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैंडसम हंक को मिल रही है 2.5 लाख रुपये की फीस.
Shamita Shetty- सही के लिए स्टैंड लेने से कभी नहीं डरने वाली शमिता शेट्टी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हफ्ते शो के लिए 3.75 लाख रुपये मिल रहे हैं.
Urfi Javed- बिग बॉस ओटीटी से घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट उर्फी को 2.75 लाख रुपये मिल रहे थे.