5 फिल्में जिन्हें Salman Khan ने कर दिया था रिजेक्ट लेकिन Shahrukh Khan और Aamir Khan के करियर की साबित हुई सबसे बड़ी हिट
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कल हो ना हो' , 'बाजीगर' ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने शाहरुख खान को एक एक्टर से सुपर स्टार बना दिया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो इन फिल्मों के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. इन फिल्मों को पहले सलमान खान को ऑफर किया गया था. सलमान ने इन फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया जिसके बाद ये फिल्म शाहरुख के हाथ लगी. आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो पहले सलमान को ऑफर हुई थी लेकिन उनकी ना के बाद वो आमिर शाहरुख के करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई.
सलमान खान ने खुद एक शो में बताया था कि शाहरुख खान से पहले 'बाजीगर' फिल्म उन्हें ऑफर हुई थी, अब्बास मस्तान चाहते थे कि वो इस फिल्म को करें. सलमान ने इस बारे में पिता सलीम खान से बात की. सलीम ने उन्हें ये कहकर फिल्म करने से इनकार कर दिया कि ये रोल नेगेटिव है. जिसके बाद अब्बास मस्तान ने इसमें शाहरुख खान को ले लिया.
इसी तरह सुपर डुपर हिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में राज के रोल के लिए सलमान खान पहली पसंद थे. लेकिन सलमान ने इसे ना कह दिया जिसके बाद मेकर्स ने सैफ अली खान को अप्रोच किया लेकिन उन्होंने भी इसे मना कर दिया जिसके बाद ये फिल्म शाहरुख खान को मिली. ये फिल्म कितनी बड़ी हिट है ये तो आप औरहम सब जानते ही है
'गजिनी' फिल्म के संजय सिंघानिया के लिए पहले मेकर्स सलमान खान के पास पहुंचे थे. सलमान खान के इनकार के बाद इस फिल्म में आमिर खान को साइन किया गया
सलमान खान को फिल्म सुपरहिट फिल्म 'कल हो ना हो' में सैफ अली खान के किरदार के लिए पहले सलमान खान को अप्रोच किया गया, लेकिन सलमान शाहरुख खान के साथ सेकेंड लीड रोल नहीं करना चाहते थे, जिसके बाद इस फिल्म में सैफ अली को काम करने का मौका मिला
सलमान खान ने फिल्म 'चक दे इंडिया' में कबीर के रोल को भी करने से इनकार कर दिया था. खबरों की माने तो उन्हें इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति थी उन्हें लगता था कि 'चक दे इंडिया' नाम की वजह से उनके पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैंस नाराज हो जाएंगे.