इन स्टार्स के पेरेंट्स अपने बच्चों को नहीं बनाना चाहते थे एक्टर, किसी को IAS तो किसी को डॉक्टर बनने के लिए किया था मजबूर
बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दिल जीत लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पापा उन्हें वर्ल्ड का बेस्ट डॉक्टर बनाना चाहते थे. जिसके बाद कंगना की अपने पिता से काफी लड़ाई हुई और सिर्फ 15 साल की उम्र में कंगना ने अपना घर छोड़ दिया था. इसका खुलासा खुद कंगना ने अपने एक ट्वीट में किया था.
दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा बनने से पहले एक बैडमिंटन प्लेयर थीं. लेकिन दीपिका का मेन इंट्रेस्ट एक्टिंग में था और उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया थी कि वो बैडमिंटन इसलिए खेलती थीं क्योंकि उनके पापा को वह पसंद था. हालांकि दीपिका ने यह भी माना कि बैडमिंटन उनका 'दूसरा प्यार' है.
पंकज त्रिपाठी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर मिर्जापुर तक न जाने कितनी ही फिल्मों में काम किया है. उनकी कॉमेडी से भरी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है. लेकिन पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि उन्होंने कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था. उनके घरवाले उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे क्योंकि नॉर्थ बिहार के जिस इलाके से वो आते हैं वहां लोग दो ही प्रोफेशन जानते हैं और वो हैं डॉक्टर और इंजीनियर.
बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार आमिर खान के पेरेंट्स चाहते थे कि वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें और इंजीनियर बनें. लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुना. आमिर खान ने एक बार बताया था कि उनका परिवार उनकी एक्टिंग को प्रोफेशन को पसंद नहीं करता था.
इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन काफी कम समय में उन्होंने बहुत शानदार फिल्में कीं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. हालांकि इरफान खान की फैमिली उनके इस पेशे के लिए उनका साथ नहीं देना चाहती थी. इरफान के पेरेंट्स चाहते थे कि वो फैमिली बिजनेस जॉइन करें, लेकिन इरफान ने उनकी एक न सुनी.
मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली नेहा धूपिया ने मलयालम फिल्म मिन्नारम से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की. नेहा धूपिया ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता ने ये कहकर उनकी वापसी की टिकट बुक करा दी थी कि वो ये समझते हैं कि वो 3 महीने में वापस लौट आएंगी क्योंकि उन्हें IAS ऑफिसर बनना है.