Flashback: जब रणबीर को पापा समझ गोद में बैठ गई थी आराध्या, ऐश्वर्या राय ने खोली अपनी बेटी की पोल
अभी तक आपने कई हसीनाओं और फीमेल फैन को रणबीर कपूर के ऊपर जान छड़कते हुए देखा होगा. लेकिन आज हम उस पॉपुलर स्टार किड आराध्या बच्चन की की बात करे रहे हैं जो एक्टर की दीवानगी में एक बार उन्हें अपने पापा मान बैठी थी.
दरअसल ये किस्सा साल 2016 में आई फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' के दौरान का है. जिसमें रणबीर और ऐश्वर्या ने एकसाथ पहली बार स्क्रीन शेयर की थी और फिल्म में दोनों के काफी बोल्ड सीन भी थे.
वहीं एक बार फिल्म के प्रमोशन इवेंट में ऐश ने रणबीर के प्रति आराध्या की दीवानगी जग जाहिर की थी. उन्होंने बताया था कि रणबीर मेरी बेटी के क्रश हैं.
इसके अलावा एक बार फिल्मफेयर के साथ बातचीत करते हुए ऐश्वर्या ने बताया था कि, आराध्या जब भी रणबीर को देखती है वो शर्माने लगती हैं और एक दिन तो रणबीर को अपने पापा ही समझ बैठी थीं.
ऐश्वर्या ने बताया कि, ' आराध्या एक दिन रणबीर को देखकर उन्हें हग करने दौड़ पड़ी क्योंकि उसे लगा कि वो उसके पापा अभिषेक बच्चन हैं. क्योंकि रणबीर ने उस दिन अभिषेक जैसी ही जैकेट और टॉपी पहनी हुई थी. इसी कन्फ्यूज में आराध्या दौड़कर गई और रणबीर को गले लगा गोद में बैठ गई.’
बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले काफी वक्त से एक्टिंग से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में कान्स 2023 में शिरकत की थी. ऐश का कान्स लुक अभी भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.