ब्लैक ड्रेस संग ब्लेजर में दिखा तमन्ना का स्टनिंग लुक, तस्वीरें देखकर नजरें नहीं हटेंगी
तमन्ना भाटिया एक बार फिर अपने लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आई हैं. इस बार उनका ये लुक दिखाता है कि कैसे सिंपल आउटफिट भी सही स्टाइलिंग के साथ सुपर स्टनिंग बन सकता है.
तस्वीर में तमन्ना का पूरा अंदाज बहुत सोफिस्टिकेटेड, पावरफुल और ग्रेसफुल दिखाई देता है. जो आज की मॉडर्न वर्किंग वुमन को भी इंस्पायर करता है.
तमन्ना ने इस लुक में ब्लैक कलर की फ्लोई मिडी ड्रेस पहनी है. जो उन्हें स्लिम और टॉल अपीयरेंस देती है.
इस ड्रेस के ऊपर उन्होंने व्हाइट और ब्लैक स्ट्राइप्स वाला ब्लेजर कैरी किया है जो पूरे आउटफिट को एक परफेक्ट फॉर्मल टच देता है.
ब्लेजर का फिट काफी शार्प है और स्लीव्स को हल्का फोल्ड करके उन्होंने लुक को और ज्यादा रिलैक्स्ड और स्टाइलिश बना दिया है. यह कॉम्बिनेशन बताता है कि तमन्ना को फैशन की अच्छी समझ है और वह ट्रेंड्स को अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से अपनाती हैं.
एक्सेसरीज की बात करें तो तमन्ना ने यहां मिनिमल स्टाइलिंग को चुना है. उनके हाथ में एक लाइट ब्लू कलर का स्ट्रक्चर्ड हैंडबैग दिख रहा है जो ब्लैक-व्हाइट आउटफिट के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट बनाता है.
आंखों पर लगी ओवरसाइज़्ड ब्लैक सनग्लासेस उनके लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना रही हैं. फुटवियर में उन्होंने ब्लैक हील्स पहनी हैं जो इस एलिगेंट लुक को कम्प्लीट करती हैं.
हेयरस्टाइल की बात करें तो तमन्ना ने स्लीक बन बनाया है जो फॉर्मल और क्लीन लुक के लिए एकदम परफेक्ट है.
मेकअप भी उन्होंने बहुत सॉफ्ट और नेचुरल रखा है जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी और ज्यादा निखर कर सामने आ रही है.