Ahaan Panday: जानें कितने पढ़े-लिखे हैं 'सैयारा' के 'कृष कपूर', एजुकेशन जानकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड में हर साल नए चेहरे एंट्री लेते हैं लेकिन कुछ स्टार किड्स ऐसे होते हैं जिनका सफर लोगों को खास तौर पर जानने में दिलचस्पी होती है.
ऐसा ही एक नाम है अहान पांडे जिन्होंने 2025 में मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था.
हालांकि अहान का फिल्मी बैकग्राउंड मजबूत है लेकिन उनका रास्ता सिर्फ नाम के भरोसे नहीं बना बल्कि पढ़ाई और प्रॉपर ट्रेनिंग से तैयार हुआ है.
अहान पांडे फेमस एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं. बचपन से ही उनका झुकाव कैमरा और क्रिएटिव चीजों की तरफ ज्यादा रहा है.
उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से की है जहां उन्होंने इंटरनेशनल बैकलॉरिएट बोर्ड में पढ़ाई की. इस दौरान उन्हें सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रखा गया बल्कि क्रिएटिव थिंकिंग और आर्ट की समझ भी दी गईं.
स्कूल के बाद अहान ने सीधे एक्टिंग में कूदने के बजाय पहले फिल्म मेकिंग और सिनेमैटिक आर्ट्स को समझने का फैसला किया.
उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से सिनेमैटिक आर्ट्स की पढ़ाई की जहां उन्हें कैमरा वर्क, स्टोरीटेलिंग, स्क्रिप्ट की बेसिक समझ, एडिटिंग और प्रोडक्शन जैसे सब्जेक्ट्स सीखने का मौका मिला था.
इस पढ़ाई ने उन्हें सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि फिल्म की पूरी प्रोसेस को समझने वाला आर्टिस्ट बनाया है.
पढ़ाई के साथ-साथ अहान ने इंडस्ट्री में ग्राउंड लेवल एक्सपीरियंस भी लिया हैं. उन्होंने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया हैं.
इस दौरान उन्होंने रॉक ऑन 2, फ्रीकी अली और द रेलवे मेन जैसे प्रोजेक्ट्स में सेट पर काम करना सीखा और कैमरे के पीछे काम करने से उन्हें ये समझ आया कि एक सीन कैसे बनता है और एक्टर से क्या एक्सपेक्ट किया जाता है.