वामिका गब्बी संग किया 'नैन मटक्का', 'कावाला' पर जमकर नाचीं, तमन्ना भाटिया ने मनाई खास पार्टी, देखें फोटोज
तमन्ना भाटिया ने अपनी इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उन्होंने अपनी पार्टी के खास पलों की झलकियां शेयर की हैं.
व्हाइट शर्ट और डेनिम पहने तमन्ना भाटिया को अविनाश तिवारी के साथ पोज देती दिखीं.
एक फोटो में तमन्ना को 'सिकंदर का मुकद्दर' की प्रोड्यूसर प्रज्ञा कपूर के साथ नजर आईं. उन्होंने प्रोड्यूसर को गले लगाकर कैमरे को पोज दिए.
तमन्ना और 'सिकंदर का मुकद्दर' की टीम ने एक साथ बैठकर फिल्म देखी. तमन्ना ने एक फोटो शेयर की जिसमें सभी लोग फिल्म देखते नजर आए.
एक ग्रुप फोटो में तमन्ना भाटिया और फिल्म की टीम के अलावा एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड विजय वर्मा भी दिखाई दिए.
तमन्ना ने पार्टी के दौरान अपने फेमस गाने 'कावाला' पर भी डांस किया. एक्टर अविनाश तिवारी भी उनके साथ झूमते नजर आए.
डांस और फिल्म के अलावा पार्टी में खूब खाना-पीना भी हुआ. एक तस्वीर में तमन्ना और वामिका गब्बी को खाने के साथ-साथ बातें करते देखा गया.
तमन्ना भाटिया और वामिका गब्बी ने 'बेबी जॉन' के हालिया रिलीज गाने 'नैन मटक्का' पर भी डांस किया. इसका वीडियो वामिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.