Bollywood Kissa: इंडस्ट्री के इस खान से बेहद डरती हैं अनुष्का शर्मा, खुद बताई थी हैरान कर देने वाली वजह
अनुष्का शर्मा ने अपने अभी तक के एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं अनुष्का का नाम उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शुमार है. जो इंडस्ट्री के तीनों खान यानि शाहरुख , आमिर और सलमान खान संग काम कर चुकी है.
वहीं अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इतने बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी अनुष्का को किस एक्टर से डर लगता है. तो चलिए हम बता देते हैं कि वो कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री में सबके चहेते भाईजान यानि सलमान खान हैं.
जी हां इसका खुलासा खुद अनुष्का शर्मा अपनी जुबानी ही कर चुकी हैं. दरअसल सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने एकसाथ फिल्म ‘सुल्तान’ में काम किया था. जो ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
इस फिल्म में अनुष्का और सलमान खान पहलवान का दमदार का किरदार निभाया था. जो दर्शकों को भी खूब पसंद आया था. वहीं दोनों स्टार्स फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे.
इस दौरान अनुष्का और सलमान ने फिल्म की शूटिंग के कई दिलचस्प किस्से फैंस के साथ शेयर किए थे. जिसे सुन हर कोई हंसी से लोटपोट हो गया था.
इसी बीच जब कपिल ने अनुष्का से सवाल किया कि आपको सबसे ज्यादा डर किस एक्टर के साथ काम करने में लगता है. तो एक्ट्रेस काफी डरते-डरते सलमान खान का ही नाम लेती हैं.
ये सुनकर सलमान भी काफी चौंक जाते हैं. इसके बाद अनुष्का कहती हैं कि पता नहीं क्यों लेकिन ये जब भी सेट पर होते हैं तो मुझे थोड़ी घबराहट होती है. हालांकि ये कभी कुछ कहते नहीं है, पर मुझे थोड़ा डर लगता है.