जीरो साइज छोड़ अपनी कर्वी बॉडी पर खूब इतराती हैं ये हसीनाएं, लिस्ट में अजय देवगन की एक्ट्रेस भी शामिल
मृणाल ठाकुर को अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करना पसंद है. वे जीरो साइज फिगर के पीछे नहीं भागती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा भी स्लिम ट्रिम फिगर वाली एक्ट्रेस नहीं हैं. वे भी खुलकर अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती हैं.
हुमा कुरैशी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वे कभी जीरो साइज नहीं रही बल्कि वे बॉलीवुड की हट्टी-कट्टी हिरोइन हैंं. उनके चाहने वाले उन्हें इसी कर्वी बॉडी में पसंद करते हैं.
परिणीति चोपड़ा भी बॉलीवुड की कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. परिणीति कभी अपने कर्व्स दिखाने में नहीं शर्माती हैं.
इलियाना डिक्रूज भी जीरो साइज फिगर की फैन नहीं हैं और वे अपने कर्व वाली बॉडी के साथ कंफर्टेबल हैं.
तमन्ना भाटिया भी अक्सर आइटम नंबर्स में अपने कर्व्स खुशी-खुशी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.
हीरामंडी में अदिति राव हैदरी ने भी अपनी गजगामिनी वॉक के दौरान अपने कर्व्स खूब फ्लॉन्ट किए थे.