क्रिसमस के लिए चाहिए स्टाइलिश लुक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन
आलिया भट्ट की डीप नेक-लाइन ड्रेस क्रिसमस लुक के लिए बेस्ट है. ये ड्रेस ग्लैम टच देती है इसे आप लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ कैरी कर सकती हैं.
करीना कपूर खान का ग्रीन आउटफिट क्रिसमस वाइब्स से पूरी तरह मैच करता है. उनका एलिगेंट स्टाइल पार्टी में आपको क्लासी और रॉयल लुक देगा.
कैटरीना का ये बॉडीकॉन ड्रेस लुक क्रिसमस नाइट के लिए परफेक्ट है. मिनिमल मेकअप और सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ये लुक और भी स्टनिंग लगता है.
दीपिका का ऑरेंज शेड आउटफिट क्रिसमस थीम के साथ खूब जचता है. आप सटल मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल लुक के साथ एस लुक को अपना सकते हैं.
अगर आप कुछ सिंपल और क्यूट चाहती हैं तो श्रद्धा का शॉर्ट ड्रेस लुक ट्राय करें. ये लुक यंग और फ्रेश फील देता है. और पार्टी में कुछ नया फिल देगा.
कियारा आडवाणी की शिमरी ड्रेस क्रिसमस पार्टी के लिए आइडियल है. इसमें आप बिना ज्यादा एफर्ट के ग्लैमरस दिख सकती हैं.
अनन्या पांडे का यंग और ट्रेंडी स्टाइल कॉलेज पार्टी या फ्रेंड्स गेट-टुगेदर के लिए परफेक्ट है. शॉर्ट पिंक ड्रेस में उनका लुक काफी कूल लगता है.
जान्हवी का ग्लैम पार्टी लुक क्रिसमस नाइट को स्पेशल बना सकता है. बॉडी-हगिंग ड्रेस और सटल मेकअप उनके स्टाइल को शो करता है.आप बहोत ही कम मेकअप के साथ इस लुक को कैरी कर सकते हैं.