किसने नहीं होने दी तबू की शादी? कई अफयेर के बावजूद 50 की उम्र में कुंवारी हैं एक्ट्रेस
दरअसल तब्बू की शादी नहीं होने के पीछे की वजह उन्होंने एक्टर अजय देवगन को बताया है. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही कपिल शर्मा के शो पर किया था.
एक्ट्रेस ने कहा था कि, ' जब मैं कॉलेज में थी तो अजय भी मेरे साथ ही पढ़ते थे. उस दौरान जब भी कोई लड़का मुझे प्रपोज करने आता था तो अजय उन्हें भगा देता था और बोलता था कि ये तुम्हारे लायक नहीं है.”
खबरें ये भी रही हैं कि कॉलेज के दिनों से ही तब्बू अजय को दिल दे बैठी थी. लेकिन एक्टर ने काजोल से शादी रचा ली तो उनका दिल टूट गया. हालांकि इन खबरों पर कभी तब्बू और अजय ने कोई रिएक्शन नहीं दिया.
वहीं अजय के अलावा तब्बू का नाम साउथ एक्टर नागार्जुन से भी जुड़ा है. किसी दौरा में दोनों के बीच बेइंतहा प्यार था. दोनों का अफेयर करीब 15 साल तक चला, लेकिन फिर ये जोड़ी भी टूट गई.
बता दें कि तब्बू ने साल 1982 में आई फिल्म ‘बाजार’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था.
अपने अभी तक के करियर में एक्ट्रेस 'हम साथ-साथ हैं', 'साजन चले ससुराल', 'जीत', 'विरासत', 'हकीकत', हैदर, 'चाची 420', 'अंधाधुंध', 'विजयपथ', 'गोलमाल अगेन', 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.