‘मेरी जान निकल रही थी’...जब राजकुमार राव संग इंटीमेट सीन देने में जाह्नवी कपूर की हुई थी हालत खराब, जानें किस्सा
जाह्नवी कपूर ने इसका खुलासा रेडिट पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में किया. जो फिल्म रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए रखा था.
इस दौरान जाह्नवी ने बताया कि जब वो राजकुमार के साथ किसिंग सीन शूट कर रही थी. तो उन्हें 'मरे' हुए जैसा फील हो रहा था.
एक्ट्रेस ने बताया कि जब हम दोनों उन सीन्स को शूट कर रहे थे तो बुरी तरह थके हुए थे. क्योंकि उससे पहले हमने 20 घंटे की शिफ्ट की थी. पेट खराब था और शरीर थकान से चूर-चूर था.
बता दें कि जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'रूही' में नजर आई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर के पास इस वक्त पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. एक्ट्रेस फिल्म 'उलझ', 'सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'कर्ण' और 'देवरा' में नजर आएंगी.
वहीं बात करें राजकुमार की तो एक्टर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'स्त्री 2' के जरिए एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है.