Katrina Kaif से लेकर Priyanka Chopra तक...इन हसीनाओं ने की छोटे उम्र के दूल्हे से शादी
अमृता सिंह – लिस्ट का सबसे पहला नाम 80-90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस अमृता सिंह का है. जिन्होंने खुद से करीब 13 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी. दोनों को उस वक्त इसके लिए खब ताने भी सुनने पड़े थे. लेकिन कपल ने लोगों की बातों की परवाह नहीं की. हालांकि अब ये दोनों तलाक ले चुके हैं.
बिपाशा बसु – बी-टाउन की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु का नाम भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की है. करण अपनी पत्नी बिपाशा से तीन साल छोटे हैं. इसक लिए उनके भी खूब ट्रोल किया गया था. लेकिन कपल आज हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा और एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं.
सोहा अली खान - सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने 2015 में शादी की थी. कुणाल अपनी पत्नी सोहा से पांच साल छोटे हैं. अब ये कपल भी एक बेटी इनाया के पेरेंट्स हैं.
ऐश्वर्या राय – बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली ऐश्वर्या राय ने भी खुद से 2 साल छोटे एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की है. दोनों की शादी के वक्त कहा जाता था कि ये कपल जल्दी ही एक-दूसरे से तलाक ले लेगा. लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. इनकी एक बेटी आराध्या बच्चन भी हैं.
प्रियंका चोपड़ा – देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी एक्ट्रेस से उम्र में छोटे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है. शादी के वक्त प्रियंका को भी ये कहते हुए खूब ट्रोल किया गया था कि वो निक से पैसों के लिए शादी कर रही हैं. ये कपल भी एक बेटी के पेरेंट्स हैं.
कैटरीना कैफ – लिस्ट का आखिरी नाम कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का है. विक्की भी कैटरीना से तीन साल छोटे हैं. इन दिनों ये कपल पेरेंट्स बनने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.