बॉलीवुड के वो भाई-बहन जिनमें से एक का चला इंडस्ट्री में सिक्का तो दूसरे का करियर हुआ टाय टाय फिश
सोनाक्षी सिन्हा आज के दौर में बॉलीवुड का जाना माना नाम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके भाई लव सिन्हा भी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. जी हां.. पलटन और सदियां नाम की फिल्मों में नज़र आ चुके लव सिन्हा की इन फिल्मों और उनके काम को नोटिस ही नहीं किया गया.
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी कई फिल्मों में काम किया. उनका नाम तो हुआ लेकिन वो उतनी कामयाब नहीं हो सकीं जितने सैफ अली खान. आज सोहा फिल्मों से दूर हो चुकी हैं.
पिछले कुछ सालों में ही श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर चुकी हैं लेकिन उनके भाई वो मुकाम हासिल नहीं कर सके हैं. शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने शूट आउट एट वडाला, जज़्बा और हसीना पारकर जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें वो पहचान आज तक नहीं मिली है.
काजोल बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस मानी जाती हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में शानदार रोल निभाए लेकिन उनकी बहन तनीषा वो सक्सेस हासिल नहीं कर सकीं. नील एंड निकी, शशशशश और टैंगो चार्ली जैसी इक्की दुक्की फिल्म में तनीषा नज़र आई और सभी फिल्में फ्लॉप रहीं.
अपनी मेहनत और तेज़ दिमाग के चलते आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. लेकिन उनके भाई फैजल को लोगों ने नकार दिया. मेला फिल्म में दोनों साथ नजर आए थे लेकिन ना वो फिल्म चली और वा ही फैज़ल खान.
शिल्पा शेट्टी भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं और इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं लेकिन उनकी बहन शमिता शेट्टी वो जादू न चला सकीं. शमिता ने मल्टी स्टारर मोहब्बतें से करियर शुरु किया था और उसके बाद कई फिल्मों में वो नज़र आई लेकिन उनकी कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं रही.
एकता कपूर इंडस्ट्री की जानी मानी प्रोड्यूसर हैं. सिर्फ टेलीविज़न शो ही नहीं फिल्मों और वेब सीरीज़ तक उनकी पहुंच है. लेकिन उनके भाई तुषार कपूर फिल्मों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. मुझे कुछ कहना है से करियर शुरु करने के बाद वो गोलमाल जैसी हिट फिल्मों का भी हिस्सा बने लेकिन वो मुकाम हासिल नहीं हो सका है जो एकता कपूर को हुआ