सारा-तैमूर से लेकर शाहिद - ईशान तक, बॉलीवुड के इन सौतेले भाई बहनों की उम्र में हैं काफी अंतर
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर भी उन्हीं भाई बहनों में से एक जिनकी उम्र में काफी अंतर है. दोनों की एज में 14 साल का फर्क है. शाहिद पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं तो ईशान नीलिमा और राजेश खट्टर के.
सारा अली खान और तैमूर अली खान की उम्र में तो 23 साल का फर्क है. सारा अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं तो तैमूर की मां करीना कपूर है जिन्होंने 2012 में सैफ से शादी की थी.
संजय दत्त अब तक तीन शादियां कर चुके हैं उनकी पहली पत्नी से उन्हें एक बेटी त्रिशाला है. जबकि तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के दो बच्चे शाहरान दत्त और इकरा दत्त है. इन सौतेल भाई बहनों की उम्र में भी 23 साल का लंबा फासला है.
अर्जुन कपूर और जाह्वनी कपूर दोनों की उम्र में भी 12 सालों का अंतर है. फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अभिनेत्री श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी. जाह्रवी उन्हीं की बेटी हैं जबकि अर्जुन कपूर बोनी कपूर और मोना कपूर की औलाद हैं.
सनी देओल और ईशा देओल रिश्ते में सौतेले भाई बहन हैं. जिनकी उम्र में लगभग 25 साल का गैप है. ईशा अभिनेता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी हैं तो वहीं सनी उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की संतान हैं.