शिल्पा शेट्टी की Super Dancer 4 से हुई छुट्टी, उनकी जगह इस हफ्ते जज बनकर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा मचाएंगे धमाल
इस हफ्ते सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी की जगह बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा 'शादी स्पेशल' एपिसोड का जश्न मनाते हुए नजर आएंगे. दोनों बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक है. और फैन्स इन्हें काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. शो में कंटेस्टेंट दोनों के फेमस गानों पर डांस भी करेंगे. देखिए शो की कुछ तस्वीरें.....
शो के एपिसोड में जहां रितेश ब्लू जैकेट पहने दिखे, वहीं जेनेलिया खूबसूरत सी पिंक व्हाइट स्कर्ट में बेहद खूबसूरत दिखीं. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री भी नजर आई.
इस एपिसोड में दोनों की पर्सनल लाइफ के कई दिलचस्प राज खुलने वाले हैं. जो आपको काफी हैरान कर देंगे.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा दोनों ने ही सुपर डांसर के सेट पर खूब सारी मस्ती की. और कंटेस्टेंट के साथ डांस भी किया.
'शादी स्पेशल' ये एपिसोड इसी हफ्ते शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.