बहन ईशा देओल ने अपनी फैमिली के लिए रखी गदर 2 की स्क्रीनिंग, सरप्राइज देने पहुंच गए भाई Sunny Deol और बॉबी देओल, रेयर तस्वीरें
देओल फैमिली को साथ देखने के लिए उनके फैंस की आंखें तरस गई थीं. अब ऐसे में ये नजारा फैंस को गदर 2 की रिलीज के बाद देखने को मिला. ईशा देओल ने अपने स्टेप ब्रदर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग खास अपने दोस्तों और परिवार के लिए रखी थी.
लेकिन इस दौरान ईशा के लिए तब काफी सरप्राइजिंग हो गया जब उन्होंने स्क्रीनिंग पर अपने बड़े भाइयों को आते देखा. इस दौरान ईशान देओल खुशी से फूली नहीं समाईं.
सनी देओल ईशा को सरप्राइज देने पहुंचे थे, इस दौरान बॉबी भी भैया सनी के साथ बहन को सरप्राइज करने आए. ये नजारा देख कर फैंस काफी खुश हो गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें सनी-बॉबी ईशा और आहना देओल साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में खास बात ये भी नोटिस की गई कि इस दौरान आहना की एक बेटी भी फोटोज में नजर आईं. आहना तो बेटी को ग्रुप फोटो में शामिल करने से पहले पीछे करती दिखीं, लेकिन बेटी तो मामा सनी देओल के साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं.
ऐसे में आहना ने अपनी बेटी को यानी सनी-बॉबी की भांजी को भी फ्रेम में ले लिया. इस खास मौके पर ईशा देओल काफी इमोशनल होती दिखाई दीं.
बता दें, देओल परिवार में कई बार जब खुशियों का माहौल आया, तब ये चारों एक साथ कभी भी तस्वीरों के माध्यम से फैंस के सामने नहीं आए. बीतें सालों में जब ईशा और आहना की शादी हुईं उसमें भी सनी-बॉबी की कोई तस्वीरें सामने नहीं आई थीं.
हालांकि रिपोर्ट्स तब ये भी आई थीं कि सनी और बॉबी शादियों में गए थे लेकिन उन्होंने कोई फोटोज नहीं खिचवाई थीं. वहीं जब करण देओल की शादी हुई तो करण की बारात में भी दोनों बुआओं में से कोई भी नजर नहीं आया था.
बता दें, सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बेटे हैं, वहीं ईशा और आहना देओल दोनों धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बच्चे हैं.