गदर 2 ने दो दिनों में की है बंपर कमाई, फैंस से मिलने थियेटर पहुंचे Sunny Deol और बॉबी देओल
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में एक बार फिर से तहलका मचा दिया है. गदर 2 देखने आए लोगों ने वही माहौल एक बार फिर से महसूस किया है जो 2001 में गदर एक प्रेम कथा की रिलीज के दौरान था. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी पहले दिन अच्छा नंबर देखने को मिला.
सनी देओल की गदर 2 पर अब पैसों की बारिश शुरू हो गई है पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ऐसे में सनी देओल को फैंस पर इतना प्यार आया कि वे अपने छोटे भाई को लेकर सीधा सिनेमाघर पहुंचे और फैंस से मिले.
फैंस से मिलने सनी छोटे भाई बॉबी देओल संग मुंबई के ग्लैक्सी सिनेमाघर पहुंचे जहां हजारों की तादाद में फैंस उन्हें देख कर बेहद खुश हो गए.
इस दौरान सनी और बॉबी संग फैंस फ्री होकर सेल्फीज लेते दिखे. कम एक्टर्स ही ऐसा करने का जिगरा रखते हैं. इस वजह से फैंस सनी देओल से और भी इंप्रेस नजर आए.
बॉबी देओल ने भी फैंस को अच्छे से ग्रीट किया, वे हाथ से वेव कर फैंस को हैल्लो कहते नजर आए.
ऐसे में कभी वे थंब्स अप करते तो कभी फैंस संग फोटो खिंचाते दिखे. बॉबी भी अपने बड़े भैया की फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट होते देख बेहद खुश नजर आए.
बता दें, सनी देओल की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ की कमाई की. सनी की फिल्म दूसरे दिन भी ये धमाल जारी रखे हुए है. बताया जा रहा है कि गदर 2 ने महज दो दिन में 83.10 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं.