Lefthanders Day 2023: बॉलीवुड के 'शहंशाह' ही उल्टे हाथ से नहीं करते हैं साइन, लेफ्ट हैंडर्स की लिस्ट में ये स्टार्स भी हैं शामिल
13 अगस्त को लैफ्ट हैंडर्स डे है. ऐसे में बॉलीवुड के ऐसे तमाम सेलेब्स हैं जो लिखने खाने पीने में अपने लैफ्ट हैंड का ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इससे वे अपनी पर्सनालिटी बाकी स्टार्स से अलग बनाते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले स्टार अमिताभ बच्चन की एक खासियत ये भी है कि वे लैफ्ट हैंडी हैं. बॉलीवुड में वे चंद कलाकारों में से एक हैं जो अपने उल्टे हाथ का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं
आदित्य रॉय कपूर भी इंडस्ट्री के उन सेलेब्स में से एक हैं जो उल्टे हाथ से पैन चलाते हैं.
हाल ही में रिलीज हुई आदित्य रॉय कपूर की डिज्नी हॉट स्टार प्लस की सीरीज नाइट मैनेजर में भी एक सीन आता है जिसमें आदित्य रॉय कपूर उल्टे हाथ से रजिस्टर में लिख रहे होते हैं, और अनिल कपूर उन्हें कॉम्प्लिमेंट करते हैं.
कहते हैं कि उल्टे हाथ से लिखने वाले बेहद टैलेंटेड होते हैं, करण जौहर भी उन्ही लोगों में से एक हैं.
कपिल शर्मा के टैलेंट को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं, लेकिन उनकी पर्सनालिटी को ये एक चीज भी बाकी लोगों से जुदा बनाती है कि वे लैफ्ट हैंडी हैं.
सोनाक्षी सिन्हा जब किसी के सामने अपने पर्स से पेन निकाल कर लिखना शुरू करती हैं, तो उन्हें भी लोग अक्सर नोट करते हुए कहते हैं -अरे आप लैफ्टहैंडी हैं.