Suniel Shetty की फिल्म के गाने ‘कजरे की धार’ ने कभी धड़काया था फैंस का दिल, एक्टर के जन्म से पहले ही हो गया था रिकॉर्ड, जानें- दिलचस्प किस्सा
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन स्टारर फिल्म 'मोहरा' 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने विलेन का कैरेक्टर प्ले किया था.
'मोहरा' फिल्म जितनी पॉपुलर रही हो लेकिन उससे भी ज्यादा पॉपुलर उसका एक गाना रहा जो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है. फिल्म का गाना 'कजरे की धार' को लोगों ने काफी पसंद किया था.
इस गाने में सुनील शेट्टी और पूनम झावर ने फीचरिंग की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गाना सुनील शेट्टी के जन्म से पहले ही रिकॉर्ड हो चुका था. इस गाने को पंकज उधास और साधना सरगम ने गाया था.
'कजरे की धार' गाना कल्याण जी और आनंद जी ने लिखा था जो 70-80 के दशक के बेहतरीन सॉन्ग्स तैयार करने वालों में एक लोकप्रिय नाम थे. इस गाने को हिंदी सिनेमा के लीजेंड सिंगर मुकेश की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक ये गाना 30 साल तक ड्राफ्ट में ही पड़ा रहा क्योंकि जिस फिल्म के लिए ये गाना रिकॉर्ड किया गया था वो फिल्म बनी ही नहीं.
इसके बाद जब फिल्म 'मोहरा' बनाई गई तो उसके लिए इस गाने को चुना गया जिसमें सुनील और पूनम दिखाई दिए.
उस वक्त मोहरा के म्यूजिक कंपोजर कल्याण जी के बेटे वीजू थे, जिन्होंने अपने पिता के गाने को पंकज उधास और साधना की आवाज में रि-रिकॉर्ड करवाया.
90 के दौर में तड़कते-भड़कते गानों के चलन के बीच 'कजरे की धार' जैसा ठहराव वाला गाना लोगों को काफी पसंद आया. खास बात ये थी कि वीजी ने गाने के ओरिजिनल वर्जन से कोई छेड़छाड़ नहीं की थी और शायद यही वजह थी कि दर्शक इस गाने के दीवाने हो गए.