Low Budget Films: 'जरा हटके जरा बचके' से 'द केरला स्टोरी' तक, कम बजट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, खूब छापे नोट
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' साल 2018 में रिलीज की गई थी. जब फिल्म ने 171 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. हालांकि फिल्म सिर्फ 24 करोड़ के बजट में ही बनकर तैयार हुई थी.
रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एक विलेन' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. 39 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 153 करोड़ रुपए का क्लेक्शन किया था.
'द कश्मीर फाइल्स' काफी विवादों में रही इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. सिर्फ 15 से 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340 रुपए का कलेक्शन किया था.
सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' इसी साल 2 जून को रिलीज की गई. फिल्म का बजट सिर्फ 40 करोड़ था लेकिन फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा का क्लेक्शन कर लिया है.
फिल्म 'द केरला स्टोरी' 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी. विवादों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इस फिल्म को सिर्फ 35-40 करोड़ के बजट में बनाया गया था. कम बजट में बनी ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली साल 2023 की दूसरी फिल्म बनी.
दिवंगत एक्टर इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा खान स्टारर फिल्म 'हिंदी मीडियम' भी बहुत कम बजट में बनाई गई फिल्म है. ये फिल्म 23 करोड़ की लागत से बनाई गई थी. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने वर्ल्डवाइड 108 करोड़ की कमाई की थी.