Shah Rukh Khan से लेकर इमरान हाशमी तक, जब अपनी ही फिल्म के सीक्वल से रिप्लेस हुए ये स्टार्स
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को 'डॉन' और 'डॉन 2' में देखा गया. हालांकि डॉन 3 में उनकी जगह रणवीर सिंह को चुन लिया गया.
फिल्म 'वेलकम' में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था. हालांकि फिल्म के सीक्वल 'वेलकम बैक' में उनकी जगह जॉन अब्राहम को लीड रोल में देखा गया.
'वंस अपॉन अ टाइम' इन मुंबई में इमरान हाशमी 'शोएब' का रोल प्ले करते देखे गए थे. हालांकि इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए अक्षय कुमार को मौका दिया गया था.
फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' में राहुल बोस को लीड रोल में देखा गया था. हालांकि फिल्म के सीक्वल में उनकी जगह फरहान अख्तर को लिया गया था
फिल्म 'जॉली एलएलबी' में अरशद वारसी का कैरेक्टर दर्शकों को काफी पसंद आया था. लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट में उनकी जगह अक्षय कुमार दिखाई दिए.
रितेश देशमुख ने फिल्म 'क्या कूल हैं हम' के पहले और दूसरे हिस्से में काम किया. लेकिन अगले सीक्वल में रितेश ने अपने कदम पीछे ले लिए, जिसके बाद उनकी जगह आफताब शिवदसानी ने ली.
सैफ अली खान की फिल्म 'रेस' और इसके सीक्वल ने लोगों को खूब इंटरटेन किया. हालांकि अब फिल्म के अगले पार्ट के लिए सलमान खान को चुन लिया गया है.