'स्पेशल ऑप्स' से लेकर 'द नाइट मैनेजर' तक, जियोहॉटस्टार पर देखें ये 7 बेहतरीन स्पाई थ्रिलर शो
अगर आपको सस्पेंस, सीक्रेट मिशन और इंटेलिजेंस एजेंसियों की दुनिया पसंद है तो जियोहॉटस्टार पर मौजूद ये स्पाई थ्रिलर आपके लिए परफेक्ट हैं. यहां देश-विदेश की ऐसी कहानियां हैं जहां हर मोड़ पर ट्विस्ट, हर किरदार पर शक और हर मिशन जान जोखिम में डालने जैसा लगता है.
स्पेशल ऑप्स- जियोहॉटस्टार की सबसे पॉपुलर इंडियन स्पाई सीरीज में से एक स्पेशल ऑप्स रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह और उसकी टीम की कहानी है. आतंकी हमलों के पीछे छिपे मास्टरमाइंड की तलाश, अंडरकवर ऑपरेशन्स और लॉन्ग टर्म प्लानिंग इसे बेहद इंटेंस बनाती है. केके मेनन की परफॉर्मेंस इस शो की जान है.
द नाइट मैनेजर- इंटरनेशनल लेवल की फील देने वाली ये सीरीज एक पूर्व आर्मी ऑफिसर की कहानी दिखाती है जो एक खतरनाक आर्म्स डीलर के नेटवर्क में घुसपैठ करता है. स्टाइलिश प्रेजेंटेशन, हाई-स्टेक ड्रामा और पॉलिटिकल बैकड्रॉप इसे खास बनाता है.
द फ्रीलांसर- एक एक्स इंटेलिजेंस ऑफिसर के खतरनाक रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड ये सीरीज मिडिल ईस्ट के बैकड्रॉप में सेट है. इमोशनल एंगल के साथ-साथ इसमें जबरदस्त एक्शन और रियलिस्टिक स्पाई एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं.
होमलैंड- इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर की बात हो और होमलैंड का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. सीआईए ऑफिसर कैरी मैथिसन की कहानी देश की सुरक्षा, पॉलिटिक्स और पर्सनल स्ट्रगल को एक साथ दिखाती है. ये शो माइंड गेम्स और साइकोलॉजिकल टेंशन के लिए जाना जाता है.
असुर- हालांकि यह ट्रेडिशनल स्पाई शो नहीं है लेकिन इसकी इन्वेस्टिगेशन और माइंड गेम्स किसी स्पाई थ्रिलर से कम नहीं हैं. माइथोलॉजी और सीरियल किलर की कहानी इसे यूनिक बनाती है.
इंटरनेशनल स्पाई और क्राइम शोज-जियोहॉटस्टार पर कई इंटरनेशनल थ्रिलर भी मौजूद हैं जो सीक्रेट ऑपरेशन्स, पॉलिटिकल साजिश और गहरे रहस्यों को उजागर करते हैं.