बर्थडे पर पति विक्की जैन संग खूब रोमांटिक हुईं अंकिता लोखंडे, सामने आई ऐसी तस्वीरें, लोग बोले- 'मेड फॉर इच अदर'
टीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपना बर्थडे बेहद खास और रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया हैं. इस खास मौके पर उनके पति विक्की जैन हर पल उनके साथ नजर आए हैं.
बर्थडे सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दोनों का प्यार और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड साफ झलकता है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस लगातार कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.
अंकिता और विक्की का यह बर्थडे सेलिब्रेशन काफी इंटिमेट और क्लासी रहा हैं. तस्वीरों में अंकिता बेहद एलिगेंट और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं.
वहीं विक्की जैन का चार्मिंग और सपोर्टिव अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कहीं दोनों हाथों में हाथ डाले दिखते हैं तो कहीं एक-दूसरे के साथ हंसते और मस्ती करते नजर आते हैं. इन तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री और कम्फर्ट लेवल साफ दिखाई देता है.
एक फोटो में अंकिता विक्की के कंधे पर सिर रखे स्माइल करती नजर आती हैं जबकि दूसरी तस्वीर में विक्की उन्हें प्यार से गले लगाए हुए हैं.
अंकिता ने अपने बर्थडे के लिए एक स्टाइलिश और ग्रेसफुल आउटफिट चुना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं विक्की ने भी सिंपल लेकिन क्लासी लुक में उनका परफेक्ट कॉम्प्लिमेंट दिया हैं.
इन रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने एक बेहद प्यारा और डीप कैप्शन भी लिखा हैं जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं. उन्होंने लिखा है कि 'टेकिंग टाइनी स्टेप्स एवरी डे- ग्रोइंग, लर्निंग, एंड मूविंग क्लोजर टू द राइट टर्न फॉर इच अदर दैट्स द ब्यूटी ऑफ अस.'
इस कैप्शन से साफ जाहिर होता है कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर कितने मैच्योर और पॉजिटिव हैं.पोस्ट सामने आते ही कमेंट सेक्शन में प्यार भरे मैसेज की बाढ़ आ गई.
कई यूजर्स ने लिखा कि 'मेड फॉर इच अदर', तो किसी ने कहा कि दोनों की बॉन्डिंग बेहद रियल और इंस्पायरिंग लगती है.कुछ फैंस ने दोनों को परफेक्ट कपल बताते हुए नजर न लगने की दुआ भी दे रहे हैं.