रणबीर कपूर के साथ मां सोनी राजदन के बर्थडे डिनर में पहुंचीं आलिया भट्ट, कपूर-भट्ट फैमिली ने एक साथ दिए पोज, देखें फोटोज
दरख्शां मुमताज़ | 26 Oct 2024 07:29 AM (IST)
1
मां के बर्थडे डिनर के लिए आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर के साथ अपनी कार में पहुंचीं. उनके साथ उनकी सास नीतू कपूर भी नजर आईं.
2
इस दौरान अलिया भट्ट पर्पल एंड ब्लैक कलर का कॉर्सेट पहने दिखाई दीं. वहीं रणबीर कपूर ऑल व्हाइट कैजुअल लुक में दिखे.
3
नीतू कपूर का लुक काफी स्टनिंग रहा. व्हाइट ब्लेजर पैंट्स पहने वे काफी खूबसूरत लग रही थीं.
4
पूजा भट्ट भी मां के बर्थडे डिनर का हिस्सा रहीं. इस दौरान वे ब्लैक कलर का काफ्तान पहने नजर आईं.
5
डिनर के दौरान महेश भट्ट भी दिखाई दिए. वे दामाद रणबीर कपूर के साथ बातचीत करते और पोज देते नजर आए.
6
बर्थडे गर्ल सोनी राजदन ब्लैक कलर के जंपसूट में दिखीं. उम्र के इस पड़ाव पर भी वे काफी फिट दिख रही थीं.
7
बर्थडे डिनर के बाद सोनी राजदन, पूजा भट्ट और नीतू कपूर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज दिए.