व्हाइट साड़ी में गजब लगीं पलक तिवारी, 'हीरामंडी' की हसीनाओं ने इवेंट में लगाए चार चांद, देखें तस्वीरें
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी व्हाइट कलर की साड़ी में गॉर्जियस दिख रही थीं. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग नेकलेस और खुले बालों के साथ पूरा किया था.
रेड सूट, माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगा सोनाक्षी सिन्हा भी इवेंट में पति जहीर इकबाल के साथ पहुंचीं. वहीं ब्लैक कुर्ते में जहीर भी खूब जच रहे थे.
न्यूली वेड कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ भी इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू कलर के सूट के साथ गोल्डन झुमके पहने नजर आईं. जबकि सिद्धार्थ व्हाइट धोती कुर्ते में दिखे.
इवेंट में 'हीरामंडी' की हसीनाएं अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा को फ्रेंडशिप गोल्स पूरे करते देखा गया. वे दोनों जहीर इकबाल और सिद्धार्थ के साथ पोज देती नजर आईं.
'हीरामंडी' एक्ट्रेस संजीदा शेख भी इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ब्लैक कलर के इस आउटफिट में उन्होंने सबका ध्यान खींच लिया.
श्रेया पिलगांवकर ब्लैक साड़ी में कमाल दिख रही थीं. इसे उन्होंने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
गोल्डन ब्लाउज के साथ व्हाइट लहंगा पहने कुशा कपिला बेहद जच रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपना मेकअप काफी मिनिमल रखा था.
जैस्मिन भसीन इवेंट में व्हाइट साड़ी पहने नजर आईं. इसके साथ उन्होंने नो जूलरी लुक चुना था.
पिंक कलर के इस डिजाइनर ड्रेस में श्रेया शरन काफी प्यारी दिख रही थीं. इसके साथ उनका मैचिंग श्रग उनके आउटफिट को पूरा कर रहा था.
येलो टॉप के साथ ग्रे लहंगा पहने मंदिरा बेदी भी इवेंट में शामिल हुईं. इसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस पेयर किया था.